Madhya Pradeshइंदौर
बेकरी को भी नहीं छोड़ा चोरों ने, रुपयों के साथ बिस्किट, नमकीन इत्यादि भी लूट ले गए, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, इंदौर के संयोगितागंज का मामला

Video Player
00:00
00:00
इंदौर – इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित बॉम्बे बेकरी को दो नकाबपोश बदमाशों ने निशाना बनाते हुए पीछे के रस्ते से बेकरी के अंदर घुसकर पहले तो सामान नगदी की रेकी की फिर वहां से हजारो रूपए का खाने का सामान और गल्ले में रखे कुछ हजारो रूपए नगदी बदमाश ले भागे चोरी की यह वारदात बेकरी में लगे कैमरे में कैद हुई हे जिसकी पुलिस अब तलाश कर रही हे
छावनी बीजेपी कार्यलय के समीप बॉम्बे बेकरी को दो चोर बदमाशों ने अपना निशाना बनाते हुए बेकरी ने अंदर पीछे के रास्ते से घुसकर हजारो रूपए का खाने का माल और नगदी ले उड़े जब सुबह बेकरी के ताले टूटे दिखे और अंदर सामान फैला मिला तो घंटना का पता लगा पुलिस अब फुटेज में नजर आ रहे दोनों चोरो की तलाश कर रही हे
बाईट – बेकरी संचालक
this time thieves stole in Bombay bakery