अपनी बदचलन पत्नी से प्रताड़ित पति की आत्महत्या में पुलिस ने मुख्य आरोपी पत्नी और उसकी मां को गिरफ्तार किया
एडवोकेट संजीव मेहरा आत्महत्या केस में दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी पत्नी व उसकी मां को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इंदौर- दिनांक 29 जून 2020- थाना पंढरीनाथ क्षेत्रअंतर्गत दिनांक 27/06/2020 को एडवोकेट संजीव मेहरा की जहर खाने से मृत्यु हो गई थी। जिस पर थाना पंढरीनाथ पर प्रारंभिक जांच कर सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी अंतिम मेहरा, योगेश द्विवेदी व अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 88/2020 धारा 306 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 29/06/2020 को आरोपियों की तलाश करते मृतक की पत्नी अंतिम मेहरा पति संजीव मेहरा उम्र 42 साल निवासी 54 उदापुरा इंदौर व उसकी मां हेमलता वर्मा पति सुखनंदन वर्मा उम्र 70 साल निवासी 54 उदापुर इंदौर को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया जहां से उक्त आरोपियों को जेल भेज दिया गया । अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री कमलेश शर्मा, उनि अरविंद सिंह, सउनि घनश्याम मिश्रा, महिला प्रआर पार्वती और आर नारेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।
three arressted in suicide case of lawyer