70 करोड़ के इंदौर ड्रग मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 25
बाइट मनीष कपूरिया डीआईजी इंदौर
इंदौर:- ड्रग मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है, वही पूरे मामले में तीन और आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, अब तक इस पूरे मामले में 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है | इंदौर पुलिस लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, गौरतलब है कि इंदौर क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पूर्व 70 करोड़ से अधिक की एमडीएमए ड्रग्स बरामद की थी, जिसमें तेलंगना व मध्यप्रदेश से कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिनकी रिमांड भी ली गई थी, रिमांड में आरोपियों द्वारा तीन और आरोपियों की जानकारी सामने आई जिसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है तीनों आरोपी नशे के आदी हैं वह नशा खरीदी बिक्री का काम करते हैं पकड़े गए आरोपियों में जुनेद कुरेशी ईशान पठान अमजद थे जो इंदौर के ही रहने वाले हैं पकड़े गए आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, आरोपियों ने बताया कि यह लोग नशा खरीद कर छोटी-छोटी ओड़िया में सप्लाई करते थे |