Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

जयपुर में तीन पेट्रोल पंप लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सभी लुटेरे पढ़े लिखे ग्रेजुएट, अय्याशी के लिए चुना शॉर्टकट

• सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा पेट्रोल पम्पो पर लूट की वारदातें कारित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
• जयपुर शहर में लालकोठी, सोड़ाला एवं मुहाना थाना इलाको में पेट्रोल पम्प पर लूट की 03 वारदातों का खुलासा।
• गिरोह के सरगना निक्की बर्मन से 01 देशी कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद।
• गिरोह के सरगना सहित कुल 07 आरोपी गिरफ्तार।
• आरोपीगणों द्वारा वारदातों में प्रयुक्त 04 दुपहिया वाहन बरामद।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री दिगंत आनन्द ने बताया कि जयपुर शहर में परिवादी श्री रमेश कुमार चौधरी पुत्र श्री मंशाराम ने पुलिस थाना लालकोठी पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया कि दिनांक 08.09.2021 को मैं और विक्रम योगी यूनाईटेड फिलिंग स्टेशन घाटघेट पर रात 10.58 पर पेट्रोल पम्प बन्द करके ऑफिस में दिन की बिक्री का हिसाब बना रहा थे, उसी समय बाहर से एक लड़का आया, बोला कि पेट्रोल चाहिए, विक्रम ने मना कर दिया। उसके कुछ समय बाद हथियार सहित अन्दर आये एक ने मुझे तमंचा दिखाकर धक्का मार दिया तथा दूसरे ने विक्रम के सिर पर तमंचा लगाकर मारने की धमकी दी, जो पेट्रोल पम्प पर बिक्री की राशि 1,38,090/- रूपये लेकर भाग गये आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 118/2021 धारा 392 आई.पी.सी. में दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गयी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पेट्रोल पम्पों पर अवैध हथियार की नोंक पर वारदातें कारित करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु सीएसटी की एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने विभिन्न-विभिन्न थाना इलाकों में पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदातें करने वालों के विरूद्ध सूचनाओं को डवलप किया गया एवं विभिन्न इलाकों में वारदातें करने वालों के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये जाकर एवं मुखबिर खास मामूर किये जाकर इलाकों में निगरानी रखी गई। दिनांक 16.09.2021 को पुलिस थाना लालकोठी जिला जयपुर (पूर्व) की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सरगना सहित मुल्जिम
1. निक्की बर्मन पुत्र श्री अजीत बर्मन 2. अजय सैनी पुत्र श्री लक्ष्मण सैनी 3. श्रवण गौतम पुत्र श्री भगवान सहाय गौतम को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से 01 देशी कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस एवं वारदात मे प्रयुक्त 01 एक्टिवा बरामद करने में सफलता अर्जित की गई।
द्वितीय कार्यवाही :- दिनांक 21.02.2021 को राजावत फार्म एचपी सेन्टर (पेट्रोल पम्प) के संदर्भ में परिवादी श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री बहादुर सिंह मैनेजर ने पुलिस थाना मुहाना उपस्थित होकर दर्ज करवाया कि आज रात करीब 1:14 ए.एम पर 01 बाइक व स्कूटी पर चार लोग आये ओर पेट्रोल पम्प के सैल्समेन विरेन्द्र सिंह पर रिवाल्वर तानकर रूपयो से भरा बैग छीनकर भाग गये आदि पर प्रकरण 168/2021 धारा 392 दिनांक 21.02.2021 में पंजीबद्ध है। दिनांक 16.09.2021 को पुलिस थाना मुहाना जिला जयपुर (दक्षिण) की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुल्जिम 1. विक्की बर्मन पुत्र श्री अजीत बर्मन 2. चेतन कुमावत उर्फ गुंगा पुत्र श्री गुलाब चन्द कुमावत 3. दीपक रॉय पुत्र श्री सुरेश रॉय को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल व 01 स्कूटी बरामद करने में सफलता अर्जित की गई है।
तृतीय कार्यवाही:- परिवादी श्री नाथूराम मीना पुत्र श्री रामकिशन मीना ने पुलिस थाना सोडाला पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया कि मैं दिनांक 04.04.2021 को पेट्रोल पम्प मिलिनियम जयपुर को नाईट डयूटी कर रहा था समय 11ः50 पी.एम. पर 01 बाईक पर तीन लोग सवार होकर आये और मेरे को पिस्टल दिखाकर बैग छिनके ले गये, उस बैग मे लगभग 13,000 रूपये थे आदि पर प्रकरण 132/2021 धारा 392 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट दिनांक 05.04.2021 में पंजीबद्ध है। दिनांक 16.09.2021 को पुलिस थाना सोडाला जिला जयपुर (दक्षिण) के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुल्जिम विष्णु जांगिड उर्फ गुंगा पुत्र श्री रमेश चन्द जांगिड को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे वारदात में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता अर्जित की गई है।
गिरफ्तार आरोपितगणों से पूछताछ में निम्न तथ्यों का खुलासा हुआ हैः-
• थाना लालकोठी में गिरफ्तार आरोपी निक्की बर्मन, अजय सैनी एवं श्रवण गौतम जयपुर शहर में परिवार सहित निवासी करते थे। गिरफ्तार आरोपी सरगना निक्की बर्मन द्वारा होटल मैनेजमन्ट कोर्स, अजय सैनी बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र एवं श्रवण बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। उक्त आरोपिगण सीनियर तक गीताबजाज स्कूल मोतीडूंगरी में साथ-साथ पढना बताया है।
• गिरफ्तार आरोपी सरगना निक्की बर्मन व सहयोगी उक्त वारदातें कारित करने के पश्चात् जयपुर शहर में हौटलो में किराये पर रूम लेकर रहना, क्लब-बार एवं रेस्टोरंेट में लूटी हुई राशि का उपयोग ऐश-आराम की जिंदगी के लिये करना बताया।
• आरोपी सरगना निक्की बर्मन द्वारा लालकोठी पेट्रोल पम्प लूट की रकम 55,000 रूपये
• क्रेडिट कार्ड का बिल एवं उधार ली गयी राशि 15,000 रूपये चुकाना बताया है। बाकी राशि आपस में बांटना बताया हैं।
• गिरफ्तार आरोपी सरगना निक्की बर्मन से अवैध हथियार देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के बारे मे मालूमात किया गया तो उक्त हथियार मेरठ उत्तरर प्रदेश से 7,000 रूपये में खरीद कर लाना बताया है। आरोपी अजय सैनी से हथियार के संदर्भ में मालूमात किया गया तो नकली पिस्टल दिखाकर वारदात को अंजाम देना बताया है।
• आरोपीगणों से पूछताछ करने पर मालूमात हुआ है कि आरोपियो द्वारा थाना पेट्रोल पम्प लूट की वारदाते में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को ज्योति नगर थाना इलाके से चोरी कर वारदात को अंजाम देकर पुनः उसी स्थान पर खड़ी करना बताया है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों पेट्रोल पम्प लूट की वारदातें कारित करने से पहले दुपाहिया वाहन फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर भी वारदाते कारित करना बताया है।
• मुहाना व सोडाला थाना इलाको में पेट्रोल पम्प लूट की वारदात में प्रयुक्त दुपाहिया वाहन स्कूटी व माटेर साईकिल स्प्लंडेर प्राे नम्बर आरजे 14 एबी 9404 थाना इलाका ज्योति नगर मुहाना से चोरी करना बताया है।
• गिरफ्तार आरोपी निक्की बर्मन द्वारा पूछताछ में जयपुर शहर के थाना लालकोठी, मुहाना एवं सोड़ाला क्षेत्रों मे हथियार की नोंक पर पेट्रोल पम्प लूट की वारदातें अपने अन्य गिरफ्तारशुदा साथियों के साथ कारित कारित करना बताया है।
• गिरफ्तारशुदा आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सभी आरोपीगण जयपुर शहर में देर रात तक एक्टिवा व मोटर साईकिल के जरिये पेट्रोल पम्प एवं मेडिकल स्टोर आदि स्थानों को चिन्हित कर हथियार की नोंक पर वारदाते कारित करते थे।
• गिरफ्तार आरोपी विष्णु जागिड़ व चेतन कुमावत दोनों ही मकू बधिर है जो विडियों कॉल के माध्यम से इशारों में अन्य सदस्यों से बात करते है।
• गिरफ्तार आरोपियों से पेट्रोल पम्प लूट की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है, जिसके संबंध में पुलिस थाना लालकोठी, मुहाना एवं सोडाला में विस्तृत पूछताछ जारी है। उक्त कार्यवाहियों में सीएसटी से श्री पन्ना लाल पुलिस निरीक्षक, हैड़ कानि. श्री हरिनारायण व तकनीकी शाखा से कानि. गिरधारी की अहम भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपितगण के नाम पते:-
1. निक्की बर्मन पुत्र श्री अजीत बर्मन, जाति बर्मन बंगाली, उम्र 22 साल, निवासी राजा हाट पुलिस थाना कंचू बिहार, जिला न्यू कूंच बिहार, पश्चिम बंगाल हाल मॉडल प्लस पार्वती सफाई कर्मचारी नारायण निवास थाना गांधीनगर, जयपुर।
2. अजय सैनी पुत्र श्री लक्ष्मण सैनी, जाति माली, उम्र 23 साल, निवासी ए-531 श्याम नाथ तिवाडी जी का बाग, पुलिस थाना मोतीडूंगरी, जयपुर।
3. श्रवण गौतम पुत्र श्री भगवान सहाय गौतम, जाति ब्राहम्ण उम्र 19 साल निवासी ग्राम बिसनपुरा पुलिस थाना टोडाभीम जिला करौली हाल मकान नम्बर 19 गोविन्द नगर के पीछे आगरा रोड पुलिस थाना कानोता जयपुर।
4. विक्की बर्मन पुत्र श्री अजीत बर्मन, जाति बर्मन बंगाली, उम्र 23 साल, निवासी राजा हाट पुलिस थाना कंचू बिहार, जिला न्य ू कूंच बिहार, पश्चिम बंगाल हाल मॉडल प्लस पार्वती सफाई कर्मचारी, नारायण निवास, थाना गांधीनगर, जयपुर।
5. चेतन कुमावत उर्फ गूगं ा पुत्र श्री गुलाब चन्द कुमावत, जाति कुमावत, उम्र 23 साल, निवासी डी-10 पानी की टंकी के पास राधा कृष्ण नगर इमली फाटक पुलिस थाना ज्योति नगर जयपुर।
6. दीपक रॉय पुत्र श्री सुरेश रॉय, जाति बंगाली, उम्र 25 साल, निवासी हरीपुर जिला कूंच बिहार, पश्चिम बंगाल हाल 120 भोजपुरा कच्ची बस्ती, पुलिस थाना अशोक नगर, जयपुर।
7. विष्णु जांगिड उर्फ गूगं ा पुत्र श्री रमेश चन्द जांगिड, जाति खाती, उम ्र 23 निवासी ग्राम धौलाई मानसरोवर, पुलिस थाना मुहाना, जयपुर।
सुपरविजन:- श्रीमति सुलेश चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) व श्री चिरंजीलाल सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर।
सीएसटी के सदस्य:- श्री पन्नालाल पुलिस निरीक्षक, सर्वश्री सुनील कुमार, स.उ.नि, हैड कानि हरिनारायण, कानि. गंगाराम, मुस्ताक खान, मंगलज, रविन्द्र पाल, मधुवन, पवन कुमार, रामावतार, जगदीश, कानि. चालक जसवंत व रामकिशन एवं तकनीकी शाखा आयुक्तालय जयपुर श्री राजेश कुमार स.उ.नि. कानि. गिरधारी व दीनदयाल।
पुलिस थाना लालकोठी:- थानाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह पुलिस थाना लालकोठी, हैड कानि. श्री घमंडीलाल, कानि श्री प्रेमसिंह व श्री अब्दुल अमीन।

पुलिस थाना मुहाना:- थानाधिकारी श्री लाखन सिंह पुलिस थाना मुहाना, सर्वश्री कानिरामलाल, रामवतार, गोपीचन्द व हरदयाल।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker