Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर के तीन पब सील : ड्रग मामले में आरोपियों द्वारा बताने के बाद पुलिस और आबकारी की देर शाम बड़ी कार्यवाही, यहीं बिकती थी कोकीन, ब्राउन शुगर
बाईट – देवेंद्र शर्मा – अधिकारी – आबकारी विभाग
इंदौर:- जिले में ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने इंदौर शहर के तीन पब और रेस्टोरेंट में ड्र्ग्स कनेक्शन मिलने के बाद इन्हें सील किया है । इंदौर के जंजीरवाला चौराहे पर इक्वल टू एमसी स्क्वेयर और देवास नाका स्थित सुंदरवन बार, बाईपास स्थित होटल प्राइड पर जिला प्रशासन की सील करने की कार्रवाई की गई है । दरअसल ड्र्ग्स स्केंडल में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में इन तीनों पब रेस्टोरेंट बार में ड्र्ग्स स्पलय करना स्वीकार किया है । इसी के तहत जिला प्रशासन ने आबकारी अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की है और इन तीनों पब और रेस्टोरेंट को आगामी आदेश तक के लिए सील किया है । माना जा सकता है कि इसी कड़ी में शहर के अन्य और बड़े और रेस्टोरेंट सील किए जा सकते हैं ।