इंदौर की खूबसूरती से प्रेरित होकर पुलिस के एक टी आई में इंदौर की शान में लिखा गाना, किसी प्रोफेशनल सिंगर से गवाने का है अरमान
इंदौर – अभी तक आपने पुलिस को डंडो के साथ या फिर कड़क आवाज के साथ ही देखा होगा लेकिन इंदौर के एक ऐसे पुलिसकर्मी भी मौजूद है जो अपनी अलग शैली के लिए जाने जाते हैं और समय-समय पर कविता व गीतों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं अतः एक बार फिर उन्होंने इंदौर को लेकर एक गीत बनाया है जो जमकर सुर्खियों में बना हुआ है ।
मध्यप्रदेश प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी को इंदौर इतना भाया की उनका इंदौर प्रेम पहले कागज पर कलम के जरिये उतरा और फिर उन्होंने ही उसे सुरों में पिरो भी दिया। पुलिस अधिकारी का गाया हुआ गीत भले ही प्रोफेशनल सिंगर्स की तरह सुरीला न हो लेकिन उनके इंदौर पर लिखे गीत के लिए उन्हें सरहाना मिल रही है। दरअसल इंदौर में पीटीसी में पदस्थ निरीक्षक धैर्यशील येवले पहले इंदौर के अलग – अलग थानों में टीआई रह चुके है और हाल ही में उन्होंने इंदौर के पर्यटन स्थल, इंदौर के चटखारों और इंदौर के लोगो की मृदभाषी रवैये के देखते हुए एक गीत लिखा जिसे अब सोशल मीडिया पर बखूबी सराहा जा रहा है। गीत , गजल और कविताएं लिखने के शौकीन धैर्यशील येवले की माने तो उन्हें उच्च पुलिस अधिकारियों से इस बात की प्रेरणा भी मिलती है कि हमेशा कुछ ना कुछ वो क्रिएटिव करे लिहाजा उन्होंने इंदौर पर ही गीत लिख दिया और यहां की धार्मिक, सामाजिक और व्यक्तित्व का उल्लेख कर अपने शब्दों में कलम के जरिये कागज पर उकेरा और बाद में उसे सुरों में भी पिरोया। धैर्यशील येवले की माने तो वे उच्च अधिकारियों से आग्रह करते है कि वो इस गीत को किसी अच्छे सिंगर के सुरों में पिरोये ताकि ये गीत इंदौर की शान बन जाये।
बाइट – धैर्यशील येवले , निरीक्षक ,पीटीसी ,इन्दौर
बता दे ऐसा कम ही पुलिसकर्मी होते हैं जो इस तरह से कुछ कलात्मक काम करते रहते हैं आमतौर पर देखा जाता है कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी व अपराधियों के पीछे ही लगे रहते हैं वही इंदौर पीटीसी में निरीक्षक धैर्यशील येवले ने अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं वही ऐसे कई और पुलिसकर्मी भी है पीटीसी में मौजूद है जिनमें अपार क्रिएटिविटी मौजूद है लेकिन अपनी ड्यूटी के कारण वह उसे जाहिर नहीं कर पाते।
TI written a song for indore after inspiring by beauty of indore