अलवर के बांदी पोल क्षेत्र में सड़क पार करते दिखे बाघ ,पर्यटकों ने वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल
राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का में बांदी पोल क्षेत्र से जब कुछ पर्यटकों की एक बस वहां से गुजर रही थी तो अचानक सड़क पर एक बाघिन को बैठी देखा कुछ ही देर बाद वहां की झाड़ियों में से एक बाघ को भी आते देखा तो पर्यटकों ने अपने कमरों से वीडियो बनाई ।जब वे वीडियो बना रहे थे उसी समय बाघिन सड़क से हट कर झाड़ियों के पीछे जाने लगी । यह दृश्य पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।बताया जा रहा है कि कई दिनों से ये बाघ ,बाघिन इस क्षेत्र में ही घूम रहे है। इससे पहले 1 अक्टूबर को जब कुछ पर्यटक यहां से गुजरे तो उन्होंने बाघिन एस टी 9 व बाघ एस टी 21 और कुछ टाइगर को भी देखा गया है। फिलहाल तो बांदी पोल क्षेत्र में सड़क किनारे बाघ ,बाघिन के देखे जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Tigers seen crossing the road in Bandi Pol area of Alwar