Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Rajasthan

राजस्थान में पंचायतीराज चुनावों का आज तीसरा चरण

राजस्थान में चल रहे पंचायत चुनाव का आज तीसरा चरण है, इस बार 4 चरणों में चुनाव होने हैं पहला चरण 28 सितंबर को पूरा हो चुका है जबकि दूसरा चरण भी 3 अक्टूबर को हो गया है। और अब तीसरा चरण आज यानी कि 6 अक्टूबर को और वही चौथा चरण 10 अक्टूबर को होगा आपको बता दें कि चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। राजस्थान के पंचायत चुनाव अप्रैल माह में होने थे परंतु कोरोना के कारण कोर्ट द्वारा इन चुनावों को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को 1100 घटाकर 900 कर दी गई है। साथ ही मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। तीसरे चरण के लिए चुनाव आयुक्त ने बताया कि 4482 ईवीएम मशीनों के अलावा लगभग 30% मशीनें रिजर्व में रखी गई है। चुनाव के दौरान मशीनों में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर 22 सितंबर से ही पंचायत क्षेत्र में है। मंगलवार को पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण की सभी 975 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान किया जावेगा। जो दिन में 10 बजे तक 19 फ़ीसदी रहा। 4906 सरपंच पद और 10205 पंच पदों के लिए उम्मीदवार चुनावी अखाड़ा मे अपनी तकदीर आजमाआएंगे तो वहीं सरपंच के 32 और पंच के 5031 उम्मीदवारों को विरोधरहित चुन लिया गया है। तीसरे चरण में 31 लाख 87 हजार 585 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। इनमें से 16 लाख 66 हजार 814 पुरुष, 15 लाख 20 हजार 762 महिला और 9 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं वोटिंग समाप्त होने के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना होगी जिसका नतीजा देर रात तक सामने आएगा। इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की 7463 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के चुनाव जनवरी व मार्च में हो चुके हैं फिर 3861 चुनाव करवाए जाने थे जिनमें से 13 ग्राम पंचायतों को पूर्ण और आंशिक पूर से नगर पालिका क्षेत्र में समाविष्ट कर दिया गया। इसके बाद अब 3848 पंचायतों पर आम चुनाव होंगे।

Today is the third phase of the ongoing panchayat elections in Rajasthan

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker