सुपर करोडोर पर दर्दनाक हादसा, सड़क पार कर रही नानी और नातिन की मौत
बाईट – परिजन
अपनी नानी के साथ काम कर घर लौटने के लिए रोड पर कर रही नातिन और नानी की सुपर कॉरिडोर पर तेज रफ़्तार कार ने जोरदार टक्कर मार कर गंभीर घायल कर दिया था, मोके पर मौजूद लोगो ने दोनों घायलो को पास के निजी अस्पताल में 108 की मदद से भेजा था, लेकिन नानी और नातिन की हालत नाजुक बनी हुई थी, और आज उपचार के दोरान दोनों की मौत हो गई, फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर कार और चालक की तलाश शुरू की हे | इंदौर जिले के हातोद थाना क्षेत्र में रहने वाली चतर बाई अपनी नातिन तमन्ना के साथ मजदूरी करने सुपर कॉरिडोर आई थी दोनों रोड के पास जडियो को काटने का काम कर अपने घर जाने के लिए रोड क्रास कर रही थी, उस दौरान अज्ञात कार इतनी रफ़्तार में आई के दोनों उसकी चपेट में आ गई और कुछ देर बाद अस्पताल में मौत हो गई वही पुलिस ने आस पास कैमरे में कार की तलाश ने की प्रक्रिया शुरू की हे |