परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार से त्रस्त ट्रक चालकों ने शुरू की तीन दिवसीय हड़ताल
3 दिन की हड़ताल आज से शुरू
इंदौर – अपनी विभिन्न मांगों को लेकर इंदौर ट्रक ऑपरेटर ट्रांसपोर्ट एसोसेसियन एवं ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस वेस्ट द्वारा आज से 12 अगस्त तक प्रदेश में सात लाख ट्रक और अन्य माल परिवहन वाहनो के चक्के थम गए है।
परिवहन विभाग की चौकियों से हो रहे भ्रष्टाचार, मप्र में डीजल पर लग रहे सबसे ज्यादा वैट समेत अन्य मांगों को लेकर मप्र के सात लाख ट्रक और अन्य वाणिज्यिक माल परिवहन वाहन 10 से 12 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस वेस्ट जोन के उपाध्यक्ष विजय कालरा ने कहा कि मप्र में तीन दिन तक रजिस्टर्ड सात लाख ट्रक व अन्य वाणिज्यिक वाहन नहीं चलेंगे, साथ ही मप्र से हर दिन 33 हजार वाहन गुजरते हैं, वह भी नहीं गुजरेंगे। कालरा ने कहा कि हम लगातार मांग कर रहे हैं कि मप्र में चौकियों पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और इन चौकियों से करोड़ों रुपए की काली कमाई की जाती है। डीजल पर मप्र में सबसे ज्यादा वैट लिया जा रहा है, आज 28 रुपए का डीजल मप्र में 81 रुपए से अधिक भाव में बिक रहा है।
बाईट –
Transportation wheels stopped