Madhya Pradeshइंदौरमध्यप्रदेश अन्य
इंदौर लोकायुक्त की बड़वानी में ट्रैप कार्यवाही – टीचर को तंखा तेने के एवज में प्रिंसिपल मांग रहा था रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार, विद्या के मंदिर को किया शर्मसार
विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर की ट्रैप कार्यवाही में घूसखोर गिरफ्तार।
आवेदक संदीप जाधव अतिथि शिक्षक ग्राम कन्नड़ गांव जिला बड़वानी ने आरोप लगाया की रामचंद्र खरते प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कानपुरी विकासखंड निवाली जिला बड़वानी उसका वेतन निकलने के एवज में घूस मांग रहा है।
आवेदक संदीप जाधव अतिथि शिक्षक, ग्राम कन्नड़गांव, प्राथमिक विद्यालय, जिला बड़वानी की शिकायत पर कल दिनांक 24.06.2020 को उसका वेतन निकालने के एवज में मांगी गई ₹5000 रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी रामचंद्र खरते उम्र 46 वर्ष प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कानपुरी विकासखंड निवाली जिला बड़वानी को निवाली बाजार में रोड पर ट्रैप किया गया! भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई।
Trap proceedings of Indore Lokayukta in Barwani