आदिवासी छात्र संगठन ने परीक्षा तिथि बढ़ाने को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति के नाम धार पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ एच एस फुलवरे को दिया ज्ञापन
कक्षा B A B.SC B.com 2 nd 3rd year व M A M .com.M.Sc M.sw 3rd Sem कक्षाओं के बीए बीएससी बी कॉम सेकंड ईयर वालों के पास फर्स्ट ईयर की रसीद मांगी जा रही है और थर्ड ईयर वालों के पास फर्स्ट से लगाकर सेकंड ईयर से लास्ट तक की मांग की जा रही है, उससे अधिक विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कॉलेज में अधिक विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण विद्यार्थियों को लाइन में लगा कर खड़े रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अप्रूवल में विद्यार्थियों को परेशानी आ रही हैं लाइन में काफी समय मैं लगना पड़ता है विद्यार्थियों को कई दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसको लेकर आदिवासी छात्र संगठन ने दिया ज्ञापन ज्ञापन के दौरान पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ एच एस फुलवरे के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपकी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करवाया जाएगा और छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा,
आदिवासी छात्र संगठन जिला अध्यक्ष महेश डामोर जिला मीडिया प्रभारी मुकेश बघेल जिला उपाध्यक्ष राकेश अखाड़िया विजय बामनिया राजू जमरा करण सिंह सिंगारे अर्जुन सिसोदिया विकास जमरा विजय सिसोदिया सुनील निगवाल मुकेश जमरा प्रकाश बघेल राजेंद्र अनारे लाला चौहान अनिल पगी रमेश भाबर और अन्य आदिवासी छात्र संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे |