आदिवासी छात्र संगठन धार पीजी कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश सीटों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ एच एस फुलवरे प्राचार्य को दिया ज्ञापन
आदिवासी छात्र संगठन धार द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर में ले रहे प्रवेश विद्यार्थियों को आ रही समस्या के संबंध में आदिवासी छात्र संगठन उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम धार पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ एच एस फुलवरे को दिया ज्ञापन ज्ञापन में यह मांग की गई है कि 2300 से 2500 विद्यार्थी प्रवेश से वंचित होने जा रहे हैं इसको लेकर आदिवासी छात्र संगठन ने यह मांग की है कि 25 से 30% प्रवेश सीटों में वृद्धि की जाए ताकि हम विद्यार्थी शिक्षा से एवं प्रवेश से वंचित ना रह सके आदिवासी छात्र संगठन ने यह चेतावनी भी दे डाली कि अगर 5 अक्टूबर तक प्रवेश सीटों में वृद्धि नहीं की जाती हैं तो आदिवासी छात्र संगठन कॉलेज कैंपस में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन शुरू कर देगा ज्ञापन के दौरान आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मुकामसिंह अलावा धार जिला अध्यक्ष महेश डामर धार जिला उपाध्यक्ष राकेश अखाड़िया धार जिला कार्यवाहक अध्यक्ष इंगैश मेहता धार कॉलेज इकाई अध्यक्ष मड़िया बघेल उपाध्यक्ष अनिल रावत मीडिया प्रभारी सुनील रावत विजय बामनिया बबलू चौहान छात्रा ममता जमरा रायकु सोलंकी अनीता जमरा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे
रिपोर्टर – मुकेश बघेल, धार
Tribal student organization of dhar