मेरठ की बेटी की हत्या पर क्षत्रिय महासभा में इंदौर के रीगल पर दी श्रद्धांजलि, हत्यारों को फांसी देने की मांग
मेरठ की बेटी निकिता को लेकर इंदौर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रीगल गांधी प्रतिमा पर दी श्रद्धांजली, दरअसल मेरठ में निकिता को गोली मारकर की गई हत्या, का विरोध देश भर में लगातार जारी है | उसे ही कड़ी में आज मध्य प्रदेश के ह्रदय स्थली इंदौर में भी निकिता हत्याकांड को लेकर राजपूत समाज के लोग इंदौर रीगल चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर जमा होकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया, उसके बाद मोमबत्ती जलाकर निकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई | वही अखिल भारती क्षत्रिय महासभा की ज्योति तोमर का कहना है | कि हरियाणा की बेटी जिस तरह से हत्या की गई है | वही राजपूत व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सरकार से चाहते हैं की, यह केस फ़ास्ट ट्रेक मे चलाकर जल्दी से जल्दी इंसाफ दिया जाए, और आरोपी को फांसी की सजा दी जाए, ताकी मेरठ की बेटी के बाद में किसी दूसरी बेटी के साथ यह घटना ना हो |