तीन तलाक : दस लाख रुपए का दहेज मांगा, नहीं मिला तो दिया तीन तलाक, इंदौर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इंदौर – इंदौर में रहने वाली एक महिला के साथ उसके पति ने दहेज़ की मांग में 10 लाख रूपए की मांग कर परेशान करने लगा था जब महिला ने इतनी बड़ी रकम देने से मना किया तो पति ने महिला के घर पहुंचकर तीन बाद तलाक तलाक कहकर चला गया था जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज पुलिस में की थी पुलिस ने पति के खिलाफ मुस्लिम ला के तहद और दहेज़ मांगने को लेकर अन्य धाराओं में केश दर्ज जाँच शुरू की हे
रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला की शादी खजराना में रहने वाली वसीम नामक व्यक्ति से हुई थी दोनों की दूसरी शादी बतलाई जा रही हे जब दहेज़ लोभी पति के मन में लालच आया और अपनी ही पत्नी को मायके से 10 लाख रूपए लेकर आने की बातो को लेकर प्रताड़ित करने लगा था पीड़िता की लाख समझाइस पति को समझाने के बाद भी दहेज़ लोभी पति नहीं समझा जिसके बाद आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी पुलिस ने पति के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू की हे
सीमा धाकड़ जाँच अधिकारी रावजी बाजार