डीआईजी जनसुनवाई में घासलेट डाल आत्मदाह की कोशिश, पीड़ित बोला घर पर गुंडों का कब्जा, थाने वाले पैसे खा कर भी नहीं कर रहे कार्यवाही
बाइट:- महेशचंद जैन एसपी
मंगलवार को हुई जनसुनवाई में आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक को उकसाने वाले कथित पत्रकार को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
एसपी पश्चिम ने उक्त व्यक्ति को पूछताछ के लिए छोटी ग्वालटोली थाना भेजा ।
दरअसल मंगलवार को हुई जन सुनवाई के दौरान महेश नामक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया था, लेकिन इसके पीछे की वजह सामने आई वह भी चौंकाने वाली थी क्योंकि एक व्यक्ति जो खुद को कथित पत्रकार बता रहा था महेश नामक युवक को लेकर साथ में आया था जिसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया ।
एसपी महेश चंद जैन के अनुसार खुद को पत्रकार बताने वाले शख्स का नाम प्रेम शंकर है ।
जिसमें आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक महेश उकसाया था जिसके चलते उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए छोटी ग्वालटोली थाने भेजा छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ।