घर पर तेजाब फेंक आग लगाने की कोशिश, सीसीटीवी में दिखे बाइक पर भागते आरोपी , बाणगंगा ने दर्ज किया मामला
इंदौर – घर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर आग लगाने का प्रयास करने वाले शरारती तत्वों की तलाश बाणगंगा थाना पुलिस ने शुरू कर दी है , फिलहाल बदमाशो की पहचान नहीं हो सकी है |
दरअसल बाणगंगा थाना अंतर्गत रहने वाले जसवंत सिंह के घर पर कुछ बदमाशों ने रात के वक़्त ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था, जिससे दरवाजे और खिड़की पर आग लग गई थी, हालांकि इस आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई ,और आग पर भी तत्काल नियंत्रण पा लिया गया, इस दौरान दो युवक वहा आते जाते सीसीटीव्ही में कैद हो गए, पुलिस फिलहाल यह कुछ शरारती तत्व के द्वारा किया कृत्य मान रही है , और सीसीटीव्ही में दिखाई दे रहे हुलिए के आधार पर जाँच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है , आशंका है कि नशे की हालत में शरारती तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए, क्यूंकि घर में रहने वालो ने पुलिस को दिए ब्यान में स्पष्ट हुआ कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है,बहरहाल पुलिस अब आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है, हालांकि आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया, और उसके पीछे उनका मंशा क्या थी ?
राजेंद्र सोनी (थाना प्रभारी बाणगंगा)