Madhya Pradeshइंदौर
धार के मांडव में जहाज महल से सेल्फी लेना पड़ा भारी, पैर फिसलने से गिरी बीस साल की युवती गंभीर घायल
धार थाना माण्डव में अभी जहाज महल में एक लड़की महिमा पिता गजानंद उम्र करीबन 20 साल निवासी ग्राम कोदंड स्कूल ट्रिप पर घूमने आई थी जो जहाज़ महल के ऊपर से सेल्फी फ़ोटो ले रही थी अचानक पैर फिसलने से गिर गई हैं जिसका फास्टट्रै कस्बा आस्पताल में करा कर धार रेफर किया गया हैं |