दिखने लगा लॉक डाउन का आफ्टर इफेक्ट – नौकरी और काम धंधे छूटने से दो लड़कों ने की आत्महत्या
इंदौर – इंदौर के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों मे दो युवको ने लॉक डाउन में बेरोज गारी के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई सोसाइड नोट तो नहीं मिला हे लेकिन मौत के पीछे की वजह परिजनों के अनुसार लॉक डाउन होने के चलते बड़ी परेशानी बतलाया गया हे दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे
इंदौर में आत्महत्या का पहला मामला सामने आया हीरा नगर थाना क्षेत्र का यह रहने वाला प्रवीण पारसे एक वाइन शॉप की दुकान पर काम करता था लेकिन कोरोना की इस काल में लॉक डाउन लग गया और वह अपना कर्ज लिया हुआ चूका नहीं पाया लाक डाउन के चलते आमदनी बंद हो गई थी और दूसरी और कर्ज दार का तनाव था जिससे उसकी परेशानिया कम नहीं हो रही थी और आखिरकार उसने आत्महत्या करना ही इन सब संमस्याओ का हल समझा और मौत के फंदे पर झूल गया
बाईट – परिजन
तो वही आत्महत्या का दूसरा घटना कर्म भी ऐसा ही कुछ रह लसूड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम, ढाबली में रहने वाला अजय गर्ग कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगे लॉक डाउन में घर ही था और उसके बाद उसकी नौकरी चली गई जिसके चलते वह लॉक डाउन के बाद से ही नौकरी तलाश ता रह लेकिन कोरोना के इस काल ने बेरोजगारी का अकड़ा बड़ा दिया और अजय ने भी तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
बाईट – मृतक का भाई
बाईट जाँच कर्ता थाना लसूड़िया
इंदौर में यह पहले मामले सामने आए हे जो लाक डाउन के चलते मौत की वजह बने वही पुलिस लॉक डाउन की वजह की कोई बात ऐसी नहीं बतला रही लेकिन परिजनों के मुताबिक परेशानी ही एक मौत का सबसे बड़ा कारण हे फिलाहल में दोनों थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे
Two boys commit suicide due to leaving their jobs and jobs