काल का ग्रास बने दो सगे भाई : बड़ा भाई पशु चराते वक़्त मैदान में करंट लगने से मारा, उसे ढूंढता आया छोटा भाई, ज़मीन पर पड़ा हुआ देखा तो उठाने के लिए छुआ तो वो भी मौत का निवाला बन गया
इंदौर – खुडैल थाना क्षेत्र के डबल चौकी गांव में जानवरों के लिए चारा लेने गए दो सगे भाइयों की खेत में हाईटेंशन तार गिरने के चलते करंट लगने से मौत हो गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है, फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है ।
इंदौर जिले के ग्रामीण खुड़ैल थाना क्षेत्र में आने वाले डबल चौकी में रहने वाले हरि सिंह अपने जानवरों के लिए चारा लेने पास के खेत में गया था, लेकिन खेत में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ था, वही हरिसिंह तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जब बड़े भाई काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो छोटा भाई देखने पहुंचा तो वह भी उसकी चपेट में आ गया, जहां दोनों की करंट लगने से मौत हो गई घटना की सूचना लगते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे थे, जहां पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है ।
बाईट – परिजन
बाईट। जांच अधिकारी थानां खुड़ैल
Two brothers in Khudail died due to electric shock due to falling high-tension wires in the field