इंदौर के लसुदिया छेत्र के भूतिया से खंडार में खड़ी हुई स्तिथि में मिले दो नर कंकाल, पुलिस लगी छानबीन में
बाईट – अमरसिंह मौर्य, एसआई, थाना लसूड़िया ,इन्दौर
इन्दौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद ज्ञान आयुर्वेदिक महाविद्यालय के खंडहर में दो कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई, पूरे मामले की सूचना जब एफएसएल टीम को लगे तो एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जब जांच पड़ताल की गई, तो एक महिला व एक पुरुष के कंकाल की बात सामने आई लेकिन थोड़ी ही देर में यह बात सामने आई कि, यह कंकाल रसायन से निर्माण किए गए थे | और कॉलेज के बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार किए गए थे | फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इंदौर में मंगलवार को एक तरफ चुनाव चल रहे थे |और धीरे-धीरे चुनाव अपने समापन की ओर बढ़ रहे थे वहीं देर रात पुलिस को सूचना मिली कि, लसूड़िया थाना क्षेत्र के ज्ञान आयुर्वेदिक महाविद्यालय के खंडार हो चुके परिसर में दो कंकाल पड़े हुए हैं | सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी एफएसएल टीम को भी दी गई, एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों कंकालों की जांच पड़ताल शुरू की, इस दौरान टीम को जानकारी लगी कि यह रसायन से निर्मित किए, गए कंकाल है वही जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो बात सामने आई कि कंकाल को ज्ञान आयुर्वेदिक महाविद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए, रसायन से निर्मित किए गए थे फिलहाल जिस जगह पर यह दोनों कंकाल रखे हुए थे | वह जगह काफी खंडार हो चुकी है और वहां पर किसी का आना जाना भी नहीं था, वहीं कुछ का ऐसा भी कहना है कि यह पहले एक संदूक में बंद थे | लेकिन किसी शरारती तत्व ने इन्हें उठाकर खड़े कर दिए हैं | फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वही जिस जगह पर यह दोनों कंकाल मिले हुए हैं | वहां पर आए दिन बदमाशों के द्वारा नशा व अन्य अवैध काम किए जाते हैं | फिलहाल पुलिस आने वाले समय में यहां पर गश्त बढ़ाने की बात कर रही है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है | और पुलिस का अनुमान है कि जल्दी जिन लोगों ने इस तरह की शरारत की वह क्षेत्र में सनसनी फैलाई उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।