पुलिस:- के हाथ एक और लुटेरी दुल्हन लगी है. आरोप है कि ये महिला अलग अलग इलाकों में अधेड़ उम्र के पुरुषों से शादी करती और पैसा लेकर रफूचक्कर हो जाती, पुलिस इस लुटेरी दुल्हन के नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही है की एक व्यक्ति ने इंदौर की महिला और उसके माता पिता पर गंभीर आरोप लगाया है |
फरियादी ने आरोप लगाया है कि बेटी की झूठी शादी करवा कर उससे मोटी रकम हड़प ली गई है पीड़ित ने बताया कि लुटेरी दुल्हन की पहली शादी मुंबई में हो चुकी है उसके पहले पति से एक बेटी है उसे छोड़कर वो उसके गहने और रुपए लेकर अपने माता-पिता के वहां पर आ गई. फिर राजस्थान में पीड़ित से शादी कर ली. इसके बाद उनके घर दो बेटियां हुई. इसके बाद वो घर में रखे करीब छह लाख रुपए और जेवर लेकर फरार हो गई, इसके बाद अहमदाबाद में तीसरे व्यक्ति से उसने शादी कर ली. राजस्थान के पाली जिले में रहने वाले उमेद राजपुरोहित की शिकायत पर आरोपी महिला लक्ष्मीबाई, उसके पिता राजू खेलनसिंह सनोरिया और मां कमलाबाई के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है | रियादी ने पुलिस को बताया कि सात अप्रैल 2016 को ,लक्ष्मी बाई, से उसने बिजासन माता मंदिर में शादी की थी, पुलिस ने एक महिला आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है उससे लगातार पूछताछ की जा रही है |
पुलिस का कहना है कि जल्दी इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है ।