राजस्थान के जालोर जिले के मीन माल क्षेत्र के एक गांव में 2 नाबालिग बहन अपने घर रात को सो रही थी तभी गांव के हो चार युवक आकर उनका अपहरण कर के ले गए। इसके बाद दोनों के साथ दुष्कर्म किया ।इसके बाद दोनों को पहाड़ियों पर फेक दिया। पूरी रात बच्चियों के घर वाले ढूंढते रहे ।सुबह पहाड़ियों पर गंभीर हालत में मिली । उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें काफी चोटें भी लगी थी ।जब बच्चियों को होश आया तो उन्होंने इस घटना के बारे में परिजनों को बताया। घर वालो ने इस घटना कि जानकारी पुलिस को दी ।घर वालों ने पुलिस को बताया कि जेताराम के बेटे विरमा राम भील और तेजाराम के बेटे रतनाराम भील और उनके साथ दो युवक दोनों बच्चियों को अपहरण कर ले गए।चारों आरोपी भाग गए है।पुलिस अभी चारों आरोपियों की तलाश कर रही है।
Two minor sisters kidnapped in Bhinmal, Rajasthan, raped by youths and thrown on the hill