Madhya Pradeshइंदौर
एक तरफ शहर में लॉकडाउन तो दूसरी तरफ इंदौर में जूते की दुकान खोलने के लिए दो दुकानदारों में चल गए जूते, दोनों ही पक्ष पहुंचे भंवरकुआं थाने, पुलिस कर रही मामले की जांच
इंदौर – कोरोना की इस महामारी में एक तरफ तो मरीज जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हे तो वही इस लॉक डाउन में अब भी कुछ ऐसे लोग हे जो बीमारी की कोई परवह नहीं करते हुए अपने व्यपार को संचालित करने में लगे हे ऐसे ही एक घटना सामने आई भवरकुआं थाना क्षेत्र के खंडवा रोड पर जूतों की दुकाने चलाने वाले दो दूकान दार लॉक डाउन में भी दुकानों को संचालित करने के लिए आपस में लड़ भिड़े जिस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई घटना के बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची और शिकायत आवेदन लेने के बाद दोनों पक्षों के घायल लोगो को उपचार के लिए एम् वय अस्पताल भेजवाया
बाईट घायल
Two shopkeepers fight for opening a shoe shop in Indore