जयपुर की शिप्रा पथ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए तकरीबन 1 किलो गांजे के साथ ,हजारी मीणा, पुत्र ,श्री घासीराम मीणा, ,जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी गांव डाबला, थाना फागी जिला जयपुर तथा नाम गणेश चौधरी पुत्र श्री नेमी चन्द जाति जाट उम्र 26 साल निवासी गांव किशोरपुरा थाना फागी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है । बता दें शिप्रा पथ थाने के नए एसएचओ महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में लगातार नशे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी है ।
Related Articles
लॉकडाउन में खेल रहे थे खुलेआम जुआ, पूरे सात जुआरी गिरफ्तार, चालीस हज़ार बरामद, जयपुर की गलता गेट पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
May 4, 2021
Check Also
Close