CrimeMadhya Pradeshइंदौर
Rolex और fossil जैसी नामी ब्रांड्स की नकली घड़ियां बेचने वाले दो व्यापारियों को इंदौर के एमजी रोड से किया गिरफ्तार, करीब बीस लाख की फर्जी घड़ियां बेच चुके थे आरोपी
बाईट – डीवीएस नागर थाना प्रभारी
इंदौर:- एमजी रोड पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए क्षेत्र में दो जगह छापा मार कार्यवाई करते हुए 20 लाख रुपये कीमत एक हजार से अधिक नामी कंपनियों की घड़ियां बरामद की है । पुलिस को मौके से दो आरोपी मिले है जिनसे पूछताछ जारी है । पकड़ाए आरोपी इन घड़ियों को महंगे दामो में बेचते थे ।
एमजी रोड पुलिस ने जेल रोड ओर एक अन्य जगह पर कार्यवाई करते हुए दानिश अंसारी ओर अनिल तेजवानी को पकड़ा है । दोनों बदमाश नामी कंपनियों की नकली घड़ियां बेचते थे इनके पास से एक हजार से ज्यादा घड़ियां मिली है जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है । फिलहाल पुलिस आरोपियो से पूछताछ में जुटी है । आशंका है कि इनके साथ ओर भी लोग जुड़े हो सकते है जिनकी मदद से ये पूरा काम किया जाता है ।