Madhya Pradeshइंदौर
‘ आओ कभी चौराहे पर ‘ – इंदौर पुलिस की अनोखी साज़ाओं में कहीं उठक बैठक तो कहीं साथ ही में ड्यूटी

Video Player
00:00
00:00
इंदौर पुलिस अब लगातार उन लोगो के खिलाफ लॉक डाउन तोड़ने पर एक अलग ही अंदाज में कार्यवाही कर रही है, अब पुलिस जो लोग रोड पर फालतू घूमते मिल रहे हैं उनको उठक बैठक लगवाकर उनको नियम का पालन करने की शपथ दिला रही है, तो कहीं पुलिस नियम तोड़ने वालो से अपने साथ दो घंटे ड्यूटी करवाकर उनको यह महसूस करवा रही है की पुलिस किस स्थित में ड्यूटी करती है लेकिन अब भी शहर में जिन लोगो में जागरूकता की समझ नहीं दिखाई दे रही है वो अभी भी पुलिस की इस कार्यवाही का मजाक उड़ते दिखाई दे रहे है।
एक्स शॉट