भरी हुई बाल्टी में खेलते हुए गिरी दो वर्ष की मासूम , डूबने से मौत
इंदौर – इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दो वर्षीय मासूम बच्ची की अपने घर के बाहर ही खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में जा डूबी जिससे की उसकी मौत हो गई बच्ची बाकि अन्य बच्चो के साथ घर के बहार खेल रही थी और वह बाल्टी के पास जा पहुंची उसका मुँह बाल्टी में गया और वह उलटे मुँह डूबने से मौत हुई फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे
मूसाखेड़ी के शांति नगर में रहने वाले सोनू की दो बेटी हे एक बेटी चुनमुन दो वर्षीय अपने घर के बाहर ही खेल रही थी, माँ सो मीटर की दुरी से पानी लेने गई थी इतने में वह खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में डूब गई और उसकी मौत हो गई पुलिस को सुचना मिलने के बाद पुलिस जाँच अधिकारी भी घटना का मुआयना करने पहुंचे थे पुलिस ने मासूम के शव का पांच नाम कर पोस्मॉर्टम करवाया
बाईट – किशोर बागड़ी, जाँच अधिकारी, थाना आज़ाद नगर
Two-year-old innocent girl died after falling into a bucket full of water