Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

दो साल बीत गए लेकिन देपालपुर से सांवेर रोड आज तक पूरा नहीं हुआ, पूर्व सांसद व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने दो साल पहले किया था भूमि पूजन

 

देपालपुर-( निप्र) 24 अप्रैल 2018 को ग्राम अटाहेडा में पूर्व सांसद व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन व पूर्व विधायक मनोज पटेल द्वारा इस रोड का भूमि पूजन किया गया था 15 से 20 गांव के नागरिक हो रहे परेशान, देपालपुर से सांवेर रोड का काम अभी अधूरा पडा है दो साल एक महीना बीतने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य अधूरा पडा है । सांवेर की और से करीब 13 किलो मीटर कछालिया तक सीमेंटेड रोड तैयार हुई है निर्माण शुरू हुआ था बाद से इसका काम रुका पडा है। इससे स्थानीय सहित आसपास के रहवासियों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व विधायक व पुर्व सांसद द्वारा 78.66 करोड़ रु की लागत से बनने वाली 34.885 किलो मीटर सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमि पूजन किया था। इसके बाद इन 25 महीनों में क्षेत्र के विधायक बदले फिर सांसद भी बदल गए इसके बावजूद रोड की हालत नहीं बदल पाई । सूत्रों के अनुसार इस रोड को बनाने वाले ठेकेदार ने बजट नहीं होने के कारण काम बंद कर रखा है इधर फरवरी माह में देपालपुर से बनेडिया रोड का काम एक बार पुनः चालू हुआ था और ठेकेदार द्वारा एक माह के अंदर इस 3 किलोमीटर रोड को बनाने की बात कही जा रही थी तो लोगों को लगने लगा था कि अब रोड बन जाएगा लेकिन ठेकेदार द्वारा रोड का बेस तैयार कर कुछ दूरी पर गिटटी भी डाली गई थी लेकिन एक बार फिर ठेकेदार को पेमेंट नहीं मिलने के कारण रोड का काम रोकना पड़ा उसके बाद कोरोनावायरस संक्रमण बीमारी के चलते लॉक डाउन शुरू हो गया जो आज दिनांक तक वापस काम शुरु रोड का नहीं हो पाया है वहीं एक माह के अंदर बारिश की शुरुआत भी हो जाएगी फिर लोगों को अपने वाहन चलाने व आने जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा देपालपुर से बनेडिया 3 किलो मीटर मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि आए दिन एक्सिडेंट होते रहते है कई बार इस रोड के बारे में शासन प्रशासन को अवगत कराया गया। लेकिन किसी भी जन प्रतिनिधि ने मार्ग की सुध नहीं ली। आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कुछ माह पहले 4 पहिया वाहन नहर में भी गिर गए थे । बड़ी बड़ी गिट्टी होने के कारण लोडिंग वाहन भी पलटी खा गए। जिससे खासा नुकसान हुआ था। जैन मंदिर होने के कारण बाहर से यात्री गण भी आते रहते है ,उनको भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।जैन मुनि भी इन्हीं रास्तों से नंगे पैर गुजरते हैं। देपालपुर तहसील सांवेर तहसील के कई ग्रामीण लोग परेशान हो रहे हैं बनेडिया जैन मंदिर के ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल गंगवाल मैनेजर संदीप जैन सरपंच धरमराज पटेल,उपसरपंच जगन्नाथ भगत, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामचंद्र पटेल, पुर्व जल उपभोक्ता संस्था अध्यक्ष गणेशप्रसाद पटेल, अटाहेडा सरपंच बुद्धिचंद पटेल,भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष नवीन पटेल गेहूंखेड़ी भरत पटेल, कमल ननवाना, गोपाल पटेल, जितेंद्र पहलवान दूधवाला आदि ने रोड का कार्य जल्द से जल्द चालू करवाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker