दिव्यांग बच्ची के साथ डीआईजी जनसुनवाई में पहुंचा अभागा बाप, एलआईसी एजेंट ने ही ठग लिए लाखों रुपए, इंदौर एसपी के आदेश पर दर्ज हुई f.i.r.
मंगलवार को अपनी हैंडीकैप बच्ची को लेकर पहुंचे एक व्यक्ति ने एलआईसी एजेंट के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की जिसमें उन्होंने बताया कि पॉलिसी कराने को लेकर एजेंट ने पैसे तो ले लिए लेकिन ना तो पॉलिसी दी ना ही पैसे लौटाए, मामले में चेक दिए जो बाउंस हो गए एसपी ने मामले की जांच के लिए छतरीपुरा थाना पुलिस को निर्देशित किया है ।
डीआईजी कार्यालय पर हुई जनसुनवाई में कैलाश चंद खंडेलवाल नामक व्यक्ति अपनी एंडी के बच्चे और पत्नी को लेकर पहुंचे जो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को एक एलआईसी एजेंट के खिलाफ शिकायत की ।
उन्होंने बताया कि एलआईसी एजेंट का काम करने वाले राजेश राठौर को उन्होंने अपनी बच्ची पत्नी और खुद की पॉलिसी के लिए रुपए दिए थे ।
आवेदक के अनुसार उक्त एलआईसी एजेंट से उन्होंने पूर्व में भी पॉलिसी ली थी, इसी विश्वास के चलते उन्होंने अन्य पॉलिसी को लेकर भी गुप्त एजेंट को रुपए दिए लेकिन एजेंट ने ना तो पॉलिसी की और ना ही रुपए वापस लौटा है आवेदक द्वारा विरोध करने पर एजेंट द्वारा उक्त रुपए से संबंधित चेक दिए लेकिन जब आवेदक ने उन चेक को बैंक में लगाया, तो सब बाउंस हो गए काफी लंबे समय से परेशान होने के बाद आवेदक ने जनसुनवाई में न्याय की उम्मीद लगाकर आवेदन दिया ।
एसपी महेश चंद जैन के अनुसार आवेदक द्वारा की गई शिकायत को ध्यान में रखते हुए छतरीपुरा थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं ।