केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भाई की सड़क हादसे में मौत, इंदौर के तेजाजी नगर में घर के सामने ही कोई अंजान गाड़ी मार गई थी जोरदार टक्कर, 10 फीट उछलने के बाद गिरे गड्ढे में
इंदौर में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है ,एक ऐसा ही मामला सामने आया है थाना तेजाजी नगर में, जहा कल रात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भाई को आज्ञात कार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामला कल रात थाना तेजाजी नगर क्षेत्र के राला मंडल का बताया जा रहा गब्बर के परिजन शेलेंद्र ने बताया की अपने घर से सड़क पार कर रिश्तेदार के घर जा रहे नरेंद्र सिंह तोमर के भाई गब्बर 75 निवासी राला मंडल को अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार रही कि जमीन से 8 से 10 फ़ीट उछल कर सड़क के साइड में नाले के पास जाकर गिरे ,तकिरबन आधे घंटे तक जब वह घर खाना खाने नही पहुँचे तो परिजन ढूंढने निकले तब सड़क किनारे उनका गमछा पड़ा मिला और तब हादसे का पता चला ,परिजन उन्हें तुरंत निजी हॉस्पिटल लेके गए जहाँ इलाज के दौरान डॉ ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया शेलेंद्र ने बताया मूल रूप से मुरैना के पोरसा जिले के रहने वाले रहे और आर आआई पोस्ट से रिटायर्ड हुए रहे ,वही थाना तेजाजी नगर प्रभारी आरएमएस भदौरिया ने बताया गब्बर पैदल घर से निकले थे रिश्तेदार का घर सड़क उस पर था ओर हादसा हो गया जहाँ आज्ञात कार ने टक्कर मारी है मामला दर्ज कर लिया है अज्ञात कार की खोजबिन की जा रही है
बाइट…शेलेंद्र सिंह तोमर परिजन
बाइट…आरएनएस भदौरिया, थाना प्रभारी तेजाजी नगर
Union Minister Narendra Singh Tomar’s brother died in road accident