Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

तुलसी सिलावट के संक्रमित आने पर भी उनका बंगला सील नहीं करवाने पर देर रात सीएमओ के बंगले पर हंगामा, कांग्रेस कार्यकर्ता ने किया हंगामा, गिरफ्तार

इंदौर – खुद को पूर्व मुख्यमंत्री का पोता बताकर देर रात युवक पहुंचा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के दफ्तर,कोरोना संक्रमित मंत्री तुलसी सिलावट के बंगले को सील करने की मांग करने लगा,

दरअसल बलजीत सिंह नामक शख्स रविवार रात प्रभारी सीएमओ पूर्णिमा डगरिया के दफ्तर पहुंचा और मंत्री तुलसी सिलावट के बंगले को सील न करने पर सवाल उठाने लगा, युवक कह रहा था की आम जनता के संक्रमित होने पर पूरी गली को सील कर दिया जाता है, लेकिन मंत्री के संक्रमित होने पर भी उनके बंगले पर स्टाफ तैनात है, बहरहाल इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने जानकारी जुटाई तो पता चला की यह काम लोक निर्माण विभाग का है, लेकिन कुछ देर तक दफ्तर में चले हंगामे के कारण महिला अधिकारी ने कोतवाली थाना पुलिस को युवक के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया, पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, युवक को न्यायालय पेश करने पर न्यायालय उसे जमानत दे दी ,

बहरहाल युवक की मांग तो कुछ हद तक जायज ही थी, और स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस बात की जानकारी भी नही थी , कि आखिर कोरोना संक्रमित होने पर बंगले इतियादी को सील करने का कार्य किस विभाग के पास है, युवक जब महिला अधिकारी से बात कर रहा था. उस वक़्त महिला अधिकारी ने फोन पर किसी अन्य अधिकारी को फोन कर इस बात की जानकारी मांगी , युवक ने अंत में खुद की सरकार आने पर महिला अधिकारी को देखने की धमकी भी दे डाली थी ,

बाइट– योगेश राज ( उपनिरीक्षक थाना सेंट्रल कोतवाली)

Uproar in CMO’s bungalow late on not getting their bungalow sealed even after Tulsi Silva became infected

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker