इंदौर
शहर में मनचले खुलेआम कर रहे छेड़छाड़, दिन का दूसरा मामला राजकुमार ब्रिज का जहाँ छात्रा का रास्ता रोक युवकों नें कसी भद्दी फब्तियां – युवती की शिकायत पर पुलिस जाँच में जुटी

Video Player
00:00
00:00
पवन कुमार, एसआई, तुकोगंज थाना
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित राजकुमार ब्रिज से अपने घर जा रही एमजीएम की छात्रा के साथ दो बाइक सवारों ने की छेड़छाड़ की घटना, युवती ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी।
इंदौर मैं छेड़छाड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, ऐसा ही मामला तुकोगंजथाना क्षेत्र स्थित राजकुमार ब्रिज से अपने घर जा रही युवती को देर शाम दो बदमाश बाइक सवारों ने अभद्र व्यवहार करते हुए फन तियां कसना शुरू कर दी, राह चलते हुए छेड़खानी करते रहे महिला ने जब इसका विरोध किया तो महिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जिसकी शिकायत महिला ने गाड़ी नंबर के आधार पर तुकोगंज थाने पर शिकायत की है ,फिलहाल पुलिस ने महिला के कहे अनुसार मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।