जेइई एडवांस रिजल्ट:-कोटा के वैभव राज, मुनींद्र ने टॉप 10 मे तीसरी और चौथा स्थान पर बनाई जगह।
जेइई एडवांस रिजल्ट आज जारी हो गया है राजस्थान के कोटा ने फिर एक बार सफलता का परचम लहराया। राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे वैभव राज ने तीसरा रैंक हासिल की है। हालांकि वैभव राज मुल रूप से बिहार राज्य के बेगूसराय के हैं। वैभव राज ने कहा कि एडवांस की तैयारी काफी मेहनत से की थी इसलिए मैं सफलता को लेकर काफी आश्वस्त था। 2018 में ही आईआईटी में प्रवेश का सपना लेकर कोटा आया था। वैभव राज के पिताश्री सुनील कुमार राॅय रक्षा मंत्रालय में गुणता आश्वासन महानिदेशालय में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर है।माॅ गृहिणी है और बड़ा भाई विशाल राज आईआईटी खड़गपुर में पढ़ रहा है। वही, उनके साथ पढ़ाई करने वाला मुनींद्र ने भी चौथी रैंक हासिल की। इसके अलावा 12वीं और 17वी रैंक भी कोटा के स्टूडेंट ने ही हासिल की है।
Vaibhav Raj and Munindra from kota made the third and fourth place in the top 10 of JEE Advance result