गरबा में गैर हिन्दू युवकों के घुसने से वीएचपी और बजरंग दल नाराज़, एएसपी और सीएसपी मौके पर पहुंचे, चार लड़कों को पकड़ 188 की कार्यवाही
इंदौर – इंदौर में गरबे में गैर हिंदू लड़कों को एंट्री देने पर हंगामा हो गया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम रुकवा दिया। हंगामे की सूचना के बाद ASP, CSP सहित आसपास के थानों से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। गरबे का आयोजन गांधी नगर इलाके के ऑक्सफोर्ड कॉलेज में संचालक ने कराया था। हिंदूवादी संगठन संचालक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। पुलिस आयोजक सहित पांच लड़कों को थाने ले आई। पांचों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की। VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता तनु शर्मा और तरुण देवड़ा का आरोप है कि ऑक्सफोर्ड कॉलेज के संचालक अक्षांशु तिवारी ने प्रशासन को अंधेरे में रखा। 800 लोगों की परमिशन पर 150 रुपए के पास 600 रुपए तक में बेचे और हजारों की भीड़ जुटा ली गई। नवदुर्गा उत्सव के गरबे में वर्ग विशेष के युवकों को भी एंट्री दे दी गई।फिलहाल पूरे ही मामले के सामने आने के बाद इस मामले में करवाई की।
तन्नू शर्मा, सयोंजक, बजरंग दल ,इंदौर