
पुलिस आयुक्त, जयपुर श्री आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में वाहन चोरीकरने वालों के विरूद्ध पुख्ता कार्यवाही हेतु श्री अजयपाल लाम्बा, अति.पुलिस आयुक्त, प्रथम व श्री दिगंत आनंद, पुलिस उपायुक्त (अपराध) के निर्देशन में एवं श्रीमती सुलेष चैधरी अति.पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में श्री चिरंजीलाल मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में जयपुर की टीम का गठन किया गया । जयपुर शहर मेंवाहन चोरी की वारदातें करने वालों के विरूद्ध सघन कार्यवाही के निर्देश सी.एस.टी.टीम को दिये गये । जिस पर गठित टीम द्वारा वाहन चोरी करने वालों के विरूद्ध सूचना को डवल पकिया एवं विभिन्न इलाको में वारदाते करने वालो के सी.सी.टी.वी.फुटेजप्राप्त किये जाकर एवं मुखबीर खास मामूर किये जाकर इलाकों में निगरानी रखी गई। दिनांक 18.04.2021 को कार्यवाही हेतु सी.एस.टी.की टीमें श्री नरेश कुमार, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में सी.एस.टी.की एक इकाई भेजी गयी । गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं गोपनीय रूप सेपुलिस थाना ब्रह्मम्पुरी जयपुर कार्यवाही करते हुये वाहन चोरी के आरोपी 1.वसीम पुत्र श्रीजफर 2.फरदीन पुत्र श्री जमीलको गिरफ्तार करवाया जाकर कब्जे से 02 मोटर साईकिल एवं 01 ई-रिक्शा बरामद करने में सफलता अर्जित की गयी। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना ब्रह्मम्पुरी जयपुर प्रकरण संख्या 196 / 2021 दिनांक 02.03.2021 एवं पुलिस थाना सुभाष चैक में प्रकरण संख्या 64/2021 दिनांक 18.04.2021 में पंजीबद्ध है।