Madhya Pradeshइंदौर
ट्रायल के बहाने बुलेट उड़ा ले जाने वाला शातिर गिरफ्तार, ओ एल एक्स पर बुलेट खरीदने के बहाने उड़ा ली थी बाइक

Video Player
00:00
00:00
इंदौर – इंदौर कि खजराना पुलिस ने फरार आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है, आरोपी ने पिछले दिनों ओ.एल.एक्स पर बुलेट गाड़ी खरीदने को लेकर फरियादी से संपर्क किया था, जिसके बाद आरोपी रामचन्द्र बुलेट ट्रायल लेने के नाम पर बुलेट को लेकर फरार हो गया था, तब से ही आरोपी फरार चल रहा था, वही आरोपी ने दूसरी घटना इसी तरह आजाद नगर थाना क्षेत्र में भी की थी, खजराना पुलिस ने आरोपी रामचंद्र को अपनी गिरफ्त में लिया है जिसे खजराना पुलिस आगे पूछताछ कर रही है ।
बाईट। आनंद राय, जांच अधिकारी खजराना
Vicious man who took bullet blow on the pretext of trial arrested