प्रदेश की राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों में पुराने शहर की तरफ मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाएं हुई जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जयपुर के कोतवाली थाना एसएचओ श्री विक्रम सिंह ने बताया की पिछले दिनों शहर के टिक्की वालों के रास्ते से भी मोटरसाइकिल चोरी की वारदात हुई थी जिसके रिपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर का पता लगाया गया जिस पर पुलिस ने अभियुक्त वहीद निवासी रामगंज को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने शहर में मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूली और उसी की निशानदेही पर उसका दूसरा साथी मोइनुद्दीन भी शहर के ही भट्टा बस्ती क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएचओ श्री विक्रम सिंह ने बताया की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए जिसमें इन दोनों चोरों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हीरो होंडा की मोटरसाइकिल चुराने की घटनाएं करना बताएं जिस पर पुलिस विस्तृत जांच कर रही है और हो सकता है जल्द ही कुछ बड़े खुलासे भी किए जाएं।