मतदाता बोले हमने सब देख लिया कोरोना काल में कोन कोन हमारे साथ था,कहीं मशीन तो कहीं फायरिग की वजह से देरी से हुई वोटिंग
मध्य प्रदेश में उप चुनाव आज हो रहे है। सुबह से 11 बजे तक 32.28 फीसदी वोट डाले जा चुके है। पोलिंग बूथ पर कई जगह पर काफी परेशानी के बाद वोट डाले गए है। मुरैना में फायरिंग हुई । इस वजह से देरी से डले वोट तथा इमरती देवी के पोलिंग बूथ पर मशीन खराब हो गई वहां भ्यस बाजी के बाद वोटिंग हुई। पर सब जगह वोटिग डाली जा रही है | पोलिंग बूथ को कोरोना से सुरक्षित रखा गया है। पोलिंग बूथ को अच्छे से सजाया गया है। सभी व्यवस्था की गई है। इन सब के बाद वोट डालने के बाद मतदाताओं का कहना है | कि हर बार विकास के मुद्दे पर वोट डाले जाते है। पर इस बार कोरोना को देखते हुए। वोट डाले है। हमने देखा है कि कोन कोन हमारे साथ था। कोरोना जैसी महामारी में किसने साथ दिया। हमने उसी को देख कर वोट दिए है। उनका कहना है कि विकास तो हमेशा मुद्दा बना रहा है। इस बार कोरोना बहुत बड़ा मुद्दा है। इसे देख कर इस बार वोट डाले गए है। सब का यही कहना हे | कि वोट देना बहुत जरूरी है। यह राष्ट्रहित के लिए अब मतदान खुलने के बाद ही पता चलेगा कि किसकी सरकार बनती है।