बिहार विधानसभा चुनाव में 94 सीटों पर वोटिंग जारी, समस्तीपुर, दरभंगा समेत कई जगहों पर EVM में खराबी
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का 94 सीटों पर मतदान जारी है। दूसरे चरण के मतदान में 1463 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें 1316 पुरुष और 146 महिलाएं हैं जबकि एक ट्रांसजेडर है। कोरोना महामारी के कारण चुनाव आयोग ने वोटिंग का समय 1 घंटे बढ़ाया है। 86 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगा। जबकि 8 सीटों पर वोटिंग 7: 00 बजे से 4:00 बजे तक वोटिंग होगा। दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गज मैदान में है। इसमें तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट भी शामिल है। चिराग पासवान ने अपने पैतृक गांव पहुंच कर लोकतंत्र के महान पर्व में भाग लिया। जदयू के चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा की दाव भी दूसरे चरण के मतदान में लगे है। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। प्रत्येक बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। दूसरे चरण के जिन 94 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिनमें पिछली बार 33 सीटों पर राजद, 30 सीट जदयू और 20 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी।