कोरोना महामारी के दौर मे बिहार मे पहले चरण के 71 सीटों पर वोटिंग जारी
कोरोना महामारी के दौर में बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान जारी है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में पहले चरण के मतदान मे 16 जिलों में कुल 71 सीटों पर वोटिंग जारी है। पहले चरण में 1066 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें 952 पुरुष उम्मीदवार और 114 महिलाएं उम्मीदवार भी शामिल है। पहले चरण के मतदान में एनडीए के तरफ से नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 35 सीट, बीजेपी 29 सीट, जीतन राम मांझी की पार्टी ”हम” 6 सीट और मुकेश साहनी के पार्टी वीआईपी एक सीट पर अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। वही तेजस्वी के नेतृत्व में आरजेडी 42 सीट, कॉंग्रेस 21 सीट और सीपीआईएमएल 8 सीटों अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 406 है | जो अपनी किस्मत को आजमा रहा है। वहीं एनडीए से अलग होकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने 41 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया है। जिनमें जदयू के सभी 35 उम्मीदवारों के खिलाफ अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। लोजपा और जदयू के नेता के बीच तीखी प्रतिक्रिया आए दिन आते रहते हैं। पहले चरण के चुनाव में कई प्रमुख नेता मैदान में हैं। जमुई से अपनी किस्मत आजमा रही श्रेयसी सिंह को भाजपा ने मैदान में उतारा है वह राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला है। हालांकि श्रेयसी सिंह को चिराग पासवान ने समर्थन किया है | वहीं विपक्ष में आरजेडी के विजय प्रकाश यादव से उनका मुकाबला है। विजय प्रकाश यादव जमुई से इससे पूर्व विधायक रहे हैं। भाजपा के बड़े नेता प्रेम कुमार गया टाउन से, विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से, बांका से रामनारायण मंडल, जहानाबाद से कृष्णा नंदन प्रसाद सिन्हा, दिनारा से जय कुमार सिंह, और राजपुर से संतोष कुमार निराला मैदान में उतरे हैं। इमामगंज से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी , राजद से उदय नारायण चौधरी भी मैदान में उतरे हैं।