सांवेर विधानसभा चुनाव में आज से बुजुर्गों,दिव्यांग व कोरोना मरीजों के लिए 7 दिन तक वोटिंग, घर- घर जाकर पहले ही भरवाए गए थे सहमति के लिए फॉर्म
सांवरे विधानसभा उपचुनाव में बुजुर्गों दिव्यांगों और कोरोना मरीजों को मतदान के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए 2 लाख 70 हजार से ज्यादा मतदाता मत डालेंगे। हालांकि, वोटिंग 3 नवंबर को है| लेकिन बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोरोना मरीजों को गुरुवार से गठित टीम मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा। वहीं 9 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक इस तरह के मतदाताओं से सहमति फॉर्म भी घर-घर जाकर भरवाए गए थे, साथ ही सुरक्षा के सभी इंतजाम समेत मतदान की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए भी प्रबंध किए गए हैं। डाक मतपत्र के जरिए मतदान की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके लिए 60 टीमें गठित की गई है। डिप्टी कलेक्टर अंशुल खरे ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के 1483 मतदाताओं ने सहमति दी इस तरह 637 दिव्यांग और कोविड-19 प्रभावित और संदिग्ध मरीजो में से 8 मतदाताओं ने सहमति दी। जिसे मिलाकर कुल 2 हजार 128 मतदाताओं के द्वारा डाक मतपत्र के आधार पर मतदान की सहमति दी गई है। इसके लिए एक अलग से टीम गठित की गई है | जिसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है। वहीं, कलेक्टर ने बताया कि वोटर स्लिप का वितरण 23 से 28 अक्टूबर के बीच किया जाएगा, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने सुरक्षा के इंतजाम की सूचना दी जिसमें उन्होंने कहा कि निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, साथ ही निगरानी के लिए 25-25 एसएसटी और एफएसटी दल क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं।