Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर में शुरू हुई गेहूं खरीदी, 94 बिक्री केंद्र पर 1080 किसानों को भेजे गए एमएमएस, कोरोना के भारी संक्रमण की वजह से एक केंद्र पर एक दिन में सिर्फ 20 किसानों को ही अनुमति
बाइट-नरेंद्र तिवारी,मंडी प्रबंधक
इंदौर:- और उज्जैन संभाग में आज से गेहूं खरीदी का काम शुरू कर दिया है जबकि बाकी प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं खरीदी केंद्र शुरू किए जाएंगे ।
इंदौर जिले में कुल 94 गेहूं खरीदी केंद्र बनाए गए हैं जिस पर लगभग 1080 किसानों को एक दिन में एसएमएस भेजे गए हैं। गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, इंदौर में प्रत्येक केंद्र पर 15 से 20 किसानों को ही एक दिन में बुलाया गया है ।
चूंकि इंदौर में कोरोना का संक्रमण अधिक है इसीलिए निर्देश दिए गए हैं कि सभी खरीदी केंद्रों पर कोविड-19 का पालन हो, जितने भी किसान और तुलाई में लगे लोग हैं उन सबको मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग करना अनिवार्य होगा,