नकली पुलिस कर्मियों ने जब असली थानेदार को रोका तब उड़ गए होश, इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र स्थित मांगलिया चौकी पर आज हुआ दिलचस्प वाकया, तीन फर्जी पुलिसकर्मी उगाही करते गिरफ्तार
बाइट- महेश चंद्र जैन, एसपी, पश्चिम
इंदौर:- की शिप्रा थाना पुलिस ने तीन फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है, यह लोग मंगलिया इलाके में बने वन विभाग के नाके पर पुलिसकर्मी की वर्दी पहन कर आने जाने वाले मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली करने का काम कर रहे थे । पुलिस को आशंका है कि इस पूरे घटना में वन विभाग के कर्मचारियों की भी मिलीभगत हो सकती है, क्योंकि यह वन विभाग का टोल नाका है और यहां पर वन विभाग के कर्मचारियों की तैनाती रहती है । बताया यह जा रहा है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने इन्हें अवैध वसूली करने के लिए रखा गया था लोग आसानी से पैसा दे दे यही कारण है कि इन आरोपियों को पुलिस की वर्दी पहना कर खड़ा किया जाता था । जब इसकी जानकारी मंगलिया चौकी प्रभारी को लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर इसकी तस्दीक की मौके पर पहुंचकर जब वहां मौजूद तीन नकली पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गई तो उनका राज खुल गया । जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर आपराधिक मामला दर्ज किया है जहां से उन्हें अब जेल भेज दिया गया है ।