खोए हुए मोबाइल की शिकायत इंदौर पुलिस को सिटीजन कॉप मोबाइल ऐप से की तो पुलिस ने ढूंढ कर लौटाए 103 मोबाइल फोंस, आज इंदौर आईजी ने जनता को सुपुर्द किए उनके चोरी हुए मोबाइल फोन
बाइट – हरिनारायण चारी मिश्र , आईजी
इंदौर:- क्राइम ब्रांच ने सिटीजन कॉप एप्प में प्राप्त हुई शिकायतों पर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही जहा जीन आवेदकों के मोबाइल गुम या चोरी हुए थे, उनको पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में आई जी हरिनारायण चारी मिश्र ने करीब 130 मोबाईल फोन आवेदकों को सुपुर्द किया वही यह गुम मोबाईल इंदौर क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों तथा भारत के अन्य प्रदेशो जैसे मुम्बई , बिहार , झांसी , उडीसा , इलाहबाद , हरियाणा आदि से बरामद किये, दरसअल वर्ष 2020-21 में गुम हुए मोबाईल की शिकायतों में 3168 मोबाईल फोन की शिकायत की गई थी | जिन्हे थानों व पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से आवेदकों को सुपुर्द किया गया, बरामद मोबाईल फोन कीमती लगभग करोड़ो रूपये बताई गई है | जिनमें वनप्लस, सेमसंग, रेडमी, विवों , ओप्पो आदि कम्पनीयों के मंहगे मोबाईल फोन क्राइम ब्रांच ने बरामद किए थे | वही आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही ” सिटीजन कॉप एप्लीकेशन वास्तव में एक एंड्रॉइड फोन एप्लिकेशन है | जिसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है । इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपर्क नम्बर के अलावा , अन्य महत्वपर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाईन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुचाई जा सकती है और किसी वस्तु के चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में ऑन लाइन रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है | मोबाईल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुम हो जाने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत की रिपोर्ट से सबंधित रसीद प्राप्त होती है, जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने , अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिये कर सकता है । इस कार्यप्रणा शिकायत के माध्यम से गुम मोबाइल ढूंढने की कार्यवाही की जाती है जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2020-21 मे कार्यवाही करते हुए 3168 मोबाईल फोन ढूंढ कर आवेदकों को उनके मोबाईल थानों के माध्यम से सुपुर्द किये गये हैं । वही आज आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने 130 मोबाईल फोन आवेदकों को पुलिस कंट्रोल रूम में सुपुर्द किये गए हैं, जिससे ऑनलाईन शिकायत के प्रति जागरूकत्ता आए तथा यह विश्वास हो कि , ऑनलाईन शिकायत के माध्यम से भी उनकी गुम वस्तु प्राप्त हो सकती हैं ।