हाईवे पर लूटपाट और वसूली करने वाले दो शातिर आरोपी जब पुलिस के सामने आए तो खुद को भी बताने लगे पुलिस वाला, खिलौने वाले वायरलेस सेट हाथ में लेकर जमा रहे थे धौंस, गिरफ्तार, दोनों आरोपी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज, इंदौर की किशनगंज पुलिस को सफलता
बाइट महेश चंद्र जैन एसपी पश्चिम
इंदौर:- किशनगंज पुलिस ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो राजमार्गों पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे, आरोपियों के कब्जे से लूटी गई करीब 11 मोटरसाइकिल चार लाख से अधिक का लूटा गया माल बरामद किया है । इंदौर किशनगंज पुलिस को लगातार राजमार्ग पर लूट की घटनाओं की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद किशनगंज पुलिस द्वारा सादी वर्दी में 2 जवान राजमार्ग पर लगाए गए थे, वहीं इन जवानों को दो युवक संदिग्ध दिखे जिन्हें रोकने की कोशिश की गई वही इन आरोपियों द्वारा पुलिस जवानों के साथ हाथापाई भी की गई आरोपियों द्वारा जवानों को बताया कि हम पुलिस वाले हैं वही एक पुलिस के वायरलेस सेट जैसा दिखने वाला खिलौना निकालकर सामने रख दिया ताकि पुलिस जवानों को यकीन हो जाए कि पुलिस वाले हैं लेकिन दोनों जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इन आरोपियों को धर दबोचा व नजदीकी थाने से बल बुलवाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह नकली पुलिस बनकर वसूली भी करते हैं वह लोगों से लूटपाट को भी अंजाम देते हैं इन आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है आरोपियों की निशानदेही पर 11 से अधिक दोपहिया वाहन वह 4 लाख से अधिक का लूटा गया माल पुलिस ने बरामद किया है फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है इसमें और भी खुलासे होने की संभावना है | पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है वहीं इनसे पूछताछ की जा रही है यह पुलिस बनकर कितने लोगों के साथ लूट कर चुके हैं और वायरलेस सेट जैसा दिखने वाला यह खिलौना कहां से लेकर आए थे |