पत्नी और बेटे को कोरोना की वजह से खो चुके घर में अकेले रहते बुजुर्ग को भी हो गया करोना, इंदौर की पलासिया थाने के कॉन्स्टेबल ने खुद जाकर संभाला और पूरी सहायता की, एसपी ने खुश होकर दिया नगद इनाम
बाईट आशुतोष बागरी एसपी
जहा कोरोना संक्रमित मरीजों से आम जन दूर भाग रहा हे तो वही इंदौर शहर में एक पुलिस कर्मी ने अपने अकेले घर में रहकर कोरोना की इस बीमारी से झुज रहे एक बुजुर्ग की इस पुलिस जवान ने बेटे के रूप में उस बुजुर्ग की मदद करते हुए उनको उपचार के लिए अस्पताल तक पहुंचाया जब इस बात की जानकारी एसपी को लगी तो एक ने पुलिस जवान के इस मानवता की मिशाल पेस करने पर उसको नगद उचित राशि से सम्मानित किया हे एसपी ने कहा की अगर हम किसी के कोई नहीं होने पर हम अपने पिता परिवार समझकर ही मदद करते हे तो ये हमारी मानवता का परिचय होता हे |
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के ग्रेटर तिरुपति में रहने वाले थामस बुजुर्ग दम्पति के बेटे की मौत कुछ समय पहले सिवजरलेंड में हो गई थी, अपने बेटे की मौत का तनाव मिसेस थामस को ऐसा आया की वो भी बीमारी की चपेट में आ गई और आखिरकार उनकी भी मौत हो गई बस पत्नी की मौत के बाद बुजुर्ग पति ने घर में ही अकेले रहकर खाना पीना सब छोड़ दिया था, और कोरोना संक्रमित हो गए थे जब यह खबर पलासिया थाने में पदस्थ पुलिस जवान वैभव को पता लगी तो पुलिस जवान तुरतं मिस्टर थामस के घर पंहुचा और उसको पहले समझाकर खाना खिलाया फिर उनको संक्रमित होने के चलते बेहतर उपचार की व्यस्व्था भी करवाई पुलिस जवान की यह मदद पुलिस विभाग को और हौसला बुलंद करने वाली रही वाहि एसपी ,आशुतोष बागरी, ने पुलिस जवान को अपने कार्यलय बुलवाकर नगद राशि से सम्मानित किया |