इंदौर
ठेके क्या बंद हुए घर में ही खोल ली वाइन शॉप : इंदौर कि पलासिया पुलिस ने 48 पेटी बीरा बियर और ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की की के साथ किया 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार, लॉकडाउन से पहले 25हज़ार रुपए किराए पर रेडीमेड गर्मेंट्स का शोरूम चलाता था आरोपी, धंधा बंद होने पर शॉर्टकट खोज लिया
इंदौर – थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर आरोपी अभिषेक पिता गोविंद गुप्ता उम्र 29 साल निवासी शांति नगर पलासिया तथा विक्रम कुमावत पिता बालमुकुंद कुमावत उम्र 31 साल निवासी पालदा को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से बियर तथा व्हिस्की की 48 पेटी अवैध शराब कीमती करीब 3 लाख 54 हज़ार की जप्त की गई है। आरोपी ने उक्त शराब कहां से लाया इस संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें आरोपी का रेडीमेड गारमेंट का शोरूम है जो पिछले लंबे समय से लॉकडाउन के चलते बंद हो गया था, ₹25000 महीना किराया न चुकाने की वजह से कर्जे में आकर उसने शराब का धंधा करने का सोचा, फिल्हाल आरोपी द्वारा पीथमपुर से शराब लाना बताया जा रहा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।