इंदौर – बीसी के नाम पर धोखाधड़ी..
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में महिलाओं द्वारा की गई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है महिलाओं ने 15 माह में बीसी के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए,लोग जब अपने रुपये मांगने आये तो महिलाओ ने साफ मना कर दिया,जिसपर पीड़ित की शिकायत पर तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है,
इंदौर शहर में बीसी के नाम पर गोरख धंधा जोरों पर चल रहा है कई जगह बीसी के नाम पर भोली भाली महिलाओं को बहला फुसलाकर उनसे पैसे लेकर लोग फरार हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र जवाहर नगर में सामने आया यह रहने वाले पीड़ित सुनील ने द्वारकापुरी थाने में शिकायत की है कि संगीता,उपासना ओर इंदिरा ने कई लोगो से बीसी के नाम पर लाखों रुपये लेकर धोखाधड़ी की है पीड़ित ने बताया कि द्वारकापुरी में उसका ससुराल है और वह इन महिलाओं का आना जाना है सुनील ने बताया कि अरोपी संगीत और उनकी तीन अन्य महिलाओं ने मेरे अलावा कई महिलाओं से बीसी के नाम पर लाखों रुपये ले लिए जब सभी ने अपने रुपये मांगे तो अरोपीई महिलाएं टालमटोली करने लगी और रुपये देने से इनकार कर दिया।इस शिकायत के आधार पर द्वारकापुरी थाने में पुलिस ने तीनों महिलाओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज मामले की जांच सुरु कर दी है।।
बाईट – सतीश द्विवेदी,थाना प्रभारी द्वारकापुरी