इंदौर
अगर आपके घर में कोई बुज़ुर्ग घुटनों के दर्द के लिए किसी अनजान से करवा रहा है इलाज तो सावधान, इंदौर की तिलक नगर पुलिस ने शातिरों को पकड़ा है जिन्होंने घुटनों का दर्द ठीक करने के लिए 15 बुजुर्गों से लाखों की ठगी की
बाईट – थानां प्रभारी। तिलक नगर थाना
इंदौर – इंदौर की तिलक नगर पुलिस ने पिछले दिनों बुजुर्गों को घुटने के दर्द के इलाज के नाम पर ठगी करने वाले राजस्थान के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया था पुलिस पूछताछ में अब तक खुलासा हुआ है कि 15 से अधिक बुजुर्ग लोगों को आरोपियों ने अपना निशाना बनाया था जिनसे अब तक लाखों रुपए एठने की बात सामने आई है जहां शातिर बदमाश अलग अलग तरीके से अपनी बातों में बुजुर्ग लोगों को उलझा कर उनके घुटने के दर्द के नाम पर पैसे ऐथ कर फरार हो जाते थे फिलहाल में अब तक इंदौर में अलग-अलग थानां क्षेत्रों में ऐसे मामले सामने आए हैं वही आरोपीयो की अलग अलग गैंग पूरे प्रदेश में सक्रिय है